विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2012

फिलहाल ओबामा मंत्रिमंडल को नहीं छोड़ेंगे पैनेटा

अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पैनेटा ने मंगलवार को कहा कि वह फिलहाल ओबामा मंत्रिमंडल नहीं छोड़ने जा रहे हैं और उनका मुख्य लक्ष्य अफगानिस्तान के मुद्दे सहित वर्तमान सुरक्षा चुनौतियों का हल करना है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पैनेटा ने मंगलवार को कहा कि वह फिलहाल ओबामा मंत्रिमंडल नहीं छोड़ने जा रहे हैं और उनका मुख्य लक्ष्य अफगानिस्तान के मुद्दे सहित वर्तमान सुरक्षा चुनौतियों का हल करना है।

इससे पहले मीडिया की खबरों में कहा गया था कि अगले साल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूसरे कार्यकाल की शुरूआत होने पर पैनेटा शायद पेंटागन के शीर्ष पद पर बने रहने के इच्छुक नहीं हैं।

एशिया प्रशांत क्षेत्र के तीन देशों के दौरे पर अपने साथ गए संवाददाताओं से पैनेटा ने कहा ‘फिलहाल मेरा लक्ष्य विभिन्न मुद्दों के समाधान की अपनी जिम्मेदारी पूरी करने का है। मैं इसी पर ध्यान दे रहा हूं।’

रक्षा मंत्री से पूछा गया था कि क्या वह कैलिफोर्निया जाने की योजना बना रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा ‘यह गोपनीय नहीं है कि कभी न कभी मैं कैलिफोर्निया वापस जाना चाहूंगा। वह मेरा घर है और वहां हमारा संस्थान भी है।’

उन्होंने कहा ‘लेकिन अभी वाशिंगटन में रक्षा मुद्दों, बजट मुद्दों, अफगानिस्तान पर योजना आदि से जुड़ी कई चुनौतियां हैं और मुझे लगता है कि राष्ट्रपति और मैं इन सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए मिल कर काम कर रहे हैं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Peneta, Barack Obama, बराक ओबामा, पैनेटा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com