विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2011

चीन के साथ सहयोगपूर्ण संबंध चाहता हूं : पेनेटा

वाशिंगटन: अमेरिकी रक्षामंत्री लियोन पेनेटा ने कहा है कि वह चीन के साथ सहयोगपूर्ण संबंध विकसित करना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि दोनों देशों के संबंधों में पारदर्शिता हो जहां दोनों देश एक-दूसरे को समझ सकें और जान सकें कि दोनों क्या कर रहे हैं। सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में पेनेटा ने कहा, मेरा लक्ष्य चीन के साथ सहयोगपूर्ण संबंध विकसित करना है। मैं चाहता हूं कि दोनों देशों के रिश्तों में पारदर्शिता हो ताकि दोनों एक दूसरे को समझ सकें और जान सकें कि दोनों क्या कर रहे हैं। पेनेटा ने कहा कि चीन यदि अपनी सैन्य ताकत बढ़ाता है, हथियार क्षमता बेहतर करता है और उससे क्षेत्र के देशों के लिए खतरा पैदा होता है तो अमेरिका के लिए यह चिंतित करने वाला विषय है। पेनेटा ने कहा, इस कारण से प्रशांत क्षेत्र में हमारी उपस्थिति रही है क्योंकि हमें अंतरराष्ट्रीय समुदाय की रक्षा करनी है और समुद्री मार्गों तक उनकी स्वतंत्र पहुंच को सक्षम करना है पर ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हम उस देश में अंतराष्ट्रीय समुदाय के हितों की रक्षा करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लियोन पेनेटा, संबंध, रक्षामंत्री