विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2016

पठानकोट हमला : पाकिस्तान ने कहा, मसूद अजहर को पूछताछ के लिए उपलब्ध करा सकते हैं

पठानकोट हमला : पाकिस्तान ने कहा, मसूद अजहर को पूछताछ के लिए उपलब्ध करा सकते हैं
प्रतिबंधित संगठन जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर की फाइल फोटो
वाशिंगटन: पाकिस्तान ने कहा कि वह पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को पूछताछ के लिए भारतीय जांच एजेंसियों के लिए उपलब्ध करा सकता है, लेकिन पहले वह इस मामले की जांच करेगा।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर की इस टिप्पणी को 'पुराने ढंग की' करार दिया कि पाकिस्तान में मौजूद सरकार से इतर तत्व सरकार की मदद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्रिकर को अपनी जानकारी दुरूस्त करने की जरूरत है।

अजीज ने मंगलवार सुबह की बैठक में 'डिफेंस राइटर्स ग्रुप' से कहा, 'सबसे पहले हमें खुद जांच करनी है और (पता लगाना है कि) यह क्या है.. अगर उसने कुछ (गलत) किया है तो हम (उसके) खिलाफ कदम उठाएंगे।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पठानकोट हमला, मसूद अजहर, जैश ए मोहम्मद, सरताज अजीज, Pakistan, Pathankot Air Base Attack, Masood Azhar, Sartaj Aziz