विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2014

विमान के अचानक लापता होने में आतंकी आशंका की जांच में जुटा मलेशिया

विमान के अचानक लापता होने में आतंकी आशंका की जांच में जुटा मलेशिया
कुआलालंपुर:

मलेशियाई एयरलाइन के विमान के अचानक लापता होने की घटना में एक नया मोड़ आ गया है। प्रशासन ने आज बताया कि चार व्यक्ति फर्जी पहचान के साथ इस विमान में सवार थे और खुफिया एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं कि यह कैसे हो गया। इस मामले में अन्य देशों की आतंकवाद विरोधी एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है।

इससे पहले शनिवार को यह पता चलने के बाद प्रशासन के कान खड़े हो गए कि चार यात्री संदिग्ध पहचान के आधार पर बोइंग 777-200 उड़ान संख्या एमएच 370 में सवार होने में सफल हो गए थे, जो बीजिंग जाते हुए दक्षिणी चीन सागर के ऊपर लापता हो गया।

कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद पांच भारतीयों और एक भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक समेत 227 यात्रियों तथा चालक दल के 12 सदस्यों के साथ यह विमान रडार से गायब हो गया।

रक्षा मंत्री और कार्यवाहक परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा कि प्रशासन इन चार संदिग्ध पहचान वाले मामलों की जांच कर रहा है। एक इतालवी और एक आस्ट्रियाई के लापता पासपोर्ट का इस्तेमाल कर विमान में सवार होने वाले दो लोगों के बारे में उन्होंने कहा कि प्रशासन विमान के यात्रियों की पूरी सूची की जांच करेगा। उन्होंने अन्य दो यात्रियों की नागरिकता का जिक्र नहीं किया लेकिन कहा कि खुफिया एजेंसियां इस मसले पर एफबीआई समेत अपने अंतरराष्ट्रीय समकक्षों के साथ संपर्क में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलेशिया विमान हादसा, मलेशिया एयरलाइंस, कुआलालंपुर, Malaysia Airlines, Malaysia Airlines Plane Missing, Kuala Lumpur, Malaysia, बोइंग विमान, Boeing