अवन ने पाशा के हवाले से कहा वह किसी भी लापरवाही या जानबूझकर हुई असफलता के लिए परिणाम भुगतने को तैयार हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में खुफिया एजेंसी को मिली असफलता के बाद वैश्विक जांच विषय बने आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शूजा पाशा ने संसद के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है ताकि अलकायदा सरगना के खिलाफ अमेरिका के एकतरफा छापे में हुई कमियों के लिये उन्हें उत्तरदायी ठहराया जा सके। पाशा की यह नाटकीय घोषणा बिना कैमरे के हुये संसद के संयुक्त सत्र में हुई जहां शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने अमेरिका की विशेष सेनाओं द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में बताया। दो मई को हुई इस कार्रवाई में दुनिया का सर्वाधिक वांछित आतंकवादी ओसामा बिन लादेन मारा गया था। सूचना मंत्री फिरदौस आशिक अवन ने मीडिया से कहा, स्पष्ट रूप से आईएसआई के महानिदेशक ने खुद को संसद के हवाले कर दिया और कहा कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री या संसद या किसी आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए तैयार हैं जबकि वह खुद को जिम्मेदार समझते हैं। अवन ने पाशा के हवाले से कहा वह किसी भी लापरवाही या जानबूझकर हुई असफलता के लिए परिणाम भुगतने को तैयार हैं। इस संयुक्त सत्र में सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने भी हिस्सा लिया।