प्रतीकात्मक फोटो
बीजिंग:
स्तब्ध कर देने वाली एक घटना में एक चीनी दंपति ने एक आईफोन खरीदने के लिए अपनी 18 दिन की अपनी बेटी को 3530 अमेरिकी डॉलर में बेच दिया।
सरकारी पीपुल्स डेली ऑनलाइन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फुजियान प्रांत में ए. दुआन को सोशल साइट क्यूक्यू पर 18 दिन की बच्ची का खरीदार मिला जिसने शिशु के लिए 3530 अमेरिकी डॉलर (23,000 युआन) का भुगतान किया।
दुआन इस धन से कथित तौर पर एक आईफोन और मोटर साइकिल खरीदना चाहता है। खबर में बताया गया है कि बच्ची की मां जिओ मी कई छोटी-मोटी नौकरियां करती हैं, जबकि दुआन अपना अधिकांश समय इंटरनेट कैफे में गुजारा करता है।
ये दोनों 2013 में एक कार्यस्थल पर मिले थे और उन्होंने शादी की योजना बनाई थी। इस बच्ची का जन्म अवांछित रूप से गर्भवती होने के बाद हुआ था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
सरकारी पीपुल्स डेली ऑनलाइन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फुजियान प्रांत में ए. दुआन को सोशल साइट क्यूक्यू पर 18 दिन की बच्ची का खरीदार मिला जिसने शिशु के लिए 3530 अमेरिकी डॉलर (23,000 युआन) का भुगतान किया।
दुआन इस धन से कथित तौर पर एक आईफोन और मोटर साइकिल खरीदना चाहता है। खबर में बताया गया है कि बच्ची की मां जिओ मी कई छोटी-मोटी नौकरियां करती हैं, जबकि दुआन अपना अधिकांश समय इंटरनेट कैफे में गुजारा करता है।
ये दोनों 2013 में एक कार्यस्थल पर मिले थे और उन्होंने शादी की योजना बनाई थी। इस बच्ची का जन्म अवांछित रूप से गर्भवती होने के बाद हुआ था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं