विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2012

फलस्तीन के राष्ट्रपति से ओबामा ने की बातचीत

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और फलस्तीनी राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास ने फलस्तीन एवं इस्राइल के बीच जारी गतिरोध के सामाधान की आवश्यकता पर सहमति जतायी है।

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है कि दोनों नेताओं ने फलस्तीन एवं इस्राइल के बीच जारी गतिरोध के समाधान की आवश्यकता पर सहमति जतायी। राष्ट्रपति ओबामा ने यह भी कहा कि इस्राइल और फलस्तीन के बीच शांति के लिए जार्डन द्वारा किये जा रहे प्रयास महत्वपूर्ण है।

ओबामा और अब्बास ने कल दोनों पक्षों के बीच आगामी वार्ता के लिए विश्वास बहाली की जरूरत पर भी चर्चा की और सभी पक्षों द्वारा उत्तेजक कार्रवाई रोकने पर बल दिया ताकि विश्वास बहाली में अधिक कठिनाई उत्पन्न नहीं हो।

बातचीत के दौरान ओबामा ने फिर दोहराया कि अमेरिका पश्चिम एशिया में शांति के लिए प्रतिबद्ध है और इस उद्देश्यों के लिए सभी प्रयास कर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Palestine Prez Mohammad Abbas, Barak Obama, बराक ओबामा, फलीस्तीन राष्ट्रपति, मोहम्मद अब्बास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com