
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान ने कल किया था मिसाइल परीक्षण का दावा
वीडियो को पुराने फुटेज के जरिये तैयार किया जाने की आशंका
बाबर-3 की मारक क्षमता 450 किलोमीटर बताई गई थी
वीडियो में दिखाई देता है कि मिसाइल पनडुब्बी से लॉन्च किए जाने के बाद पानी से निकलती है और लक्ष्य को भेदती है. अजीब बात यह है कि वीडियो में दो मिसाइल दिखाई देती हैं - एक नहीं; एक मिसाइल जो पानी से निकलती है उसका रंग भूरा है जबकि दूसरी का रंग नारंगी है. इस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखने वाले भारतीय नेवी के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि कल पाकिस्तान ने कोई मिसाइल टेस्ट नहीं किया था. सूत्रों ने यह भी बताया कि ऐसा लगता है जैसे वीडियो को पुराने फुटेज के जरिये तैयार किया गया है.
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को एक बयान में कहा कि हिंद महासागर में अज्ञात स्थल से इसका परीक्षण किया गया. मिसाइल को पानी के नीचे गतिमान प्लेटफॉर्म से छोड़ा गया और उसने सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदा.
मिसाइल परीक्षण के संबंध में कल पाकिस्तान द्वारा एक विज्ञप्ति भी जारी की गई थी जिसमें दावा किया गया था कि बाबर मिसाइल में शत्रु रडार एवं वायु रक्षा से बच निकलने जैसी क्षमता है. बाबर-3 एसएलसीएम जमीन पर हमला करने के दौर में विभिन्न प्रकार के भारों को ले जाने में सक्षम है और वह परमाणु हमले की स्थिति में पलटवार करने की भरोसेमंद क्षमता प्रदान करती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Babur Missile, Babur-3, Babur-3 Missile, बाबर-3, पाकिस्तान क्रूज मिसाइल, पाकिस्तान सेना, परमाणु सक्षम मिसाइल