अहमदाबाद:
पाकिस्तान द्वारा बाबर मिसाइल का परीक्षण किए जाने का दावा करने के एक दिन बाद ही वीडियो के फर्जी होने की बात सामने आई है. पाकिस्तान ने क्रूज मिसाइल के पहले सफल परीक्षण का दावा किया गया था. परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम बाबर-3 की मारक क्षमता 450 किलोमीटर बताई गई है.
वीडियो में दिखाई देता है कि मिसाइल पनडुब्बी से लॉन्च किए जाने के बाद पानी से निकलती है और लक्ष्य को भेदती है. अजीब बात यह है कि वीडियो में दो मिसाइल दिखाई देती हैं - एक नहीं; एक मिसाइल जो पानी से निकलती है उसका रंग भूरा है जबकि दूसरी का रंग नारंगी है. इस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखने वाले भारतीय नेवी के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि कल पाकिस्तान ने कोई मिसाइल टेस्ट नहीं किया था. सूत्रों ने यह भी बताया कि ऐसा लगता है जैसे वीडियो को पुराने फुटेज के जरिये तैयार किया गया है.
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को एक बयान में कहा कि हिंद महासागर में अज्ञात स्थल से इसका परीक्षण किया गया. मिसाइल को पानी के नीचे गतिमान प्लेटफॉर्म से छोड़ा गया और उसने सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदा.
मिसाइल परीक्षण के संबंध में कल पाकिस्तान द्वारा एक विज्ञप्ति भी जारी की गई थी जिसमें दावा किया गया था कि बाबर मिसाइल में शत्रु रडार एवं वायु रक्षा से बच निकलने जैसी क्षमता है. बाबर-3 एसएलसीएम जमीन पर हमला करने के दौर में विभिन्न प्रकार के भारों को ले जाने में सक्षम है और वह परमाणु हमले की स्थिति में पलटवार करने की भरोसेमंद क्षमता प्रदान करती है. हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 'बाबर-3' के सफल परीक्षण पर राष्ट्र और सेना को बधाई भी दे डाली. उनके कार्यालय से जारी बयान के अनुसार उन्होंने कहा, 'बाबर-3 का सफल परीक्षण पाकिस्तान की प्रौद्योगिकी तरक्की एवं आत्मनिर्भरता का एक परिचायक है.'
वीडियो में दिखाई देता है कि मिसाइल पनडुब्बी से लॉन्च किए जाने के बाद पानी से निकलती है और लक्ष्य को भेदती है. अजीब बात यह है कि वीडियो में दो मिसाइल दिखाई देती हैं - एक नहीं; एक मिसाइल जो पानी से निकलती है उसका रंग भूरा है जबकि दूसरी का रंग नारंगी है. इस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखने वाले भारतीय नेवी के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि कल पाकिस्तान ने कोई मिसाइल टेस्ट नहीं किया था. सूत्रों ने यह भी बताया कि ऐसा लगता है जैसे वीडियो को पुराने फुटेज के जरिये तैयार किया गया है.
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को एक बयान में कहा कि हिंद महासागर में अज्ञात स्थल से इसका परीक्षण किया गया. मिसाइल को पानी के नीचे गतिमान प्लेटफॉर्म से छोड़ा गया और उसने सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदा.
मिसाइल परीक्षण के संबंध में कल पाकिस्तान द्वारा एक विज्ञप्ति भी जारी की गई थी जिसमें दावा किया गया था कि बाबर मिसाइल में शत्रु रडार एवं वायु रक्षा से बच निकलने जैसी क्षमता है. बाबर-3 एसएलसीएम जमीन पर हमला करने के दौर में विभिन्न प्रकार के भारों को ले जाने में सक्षम है और वह परमाणु हमले की स्थिति में पलटवार करने की भरोसेमंद क्षमता प्रदान करती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Babur Missile, Babur-3, Babur-3 Missile, बाबर-3, पाकिस्तान क्रूज मिसाइल, पाकिस्तान सेना, परमाणु सक्षम मिसाइल