विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2018

पाकिस्तान के सुरक्षा बल की महिला कर्मी ने गुनगुनाया भारतीय गाना, फिर हुआ एक्शन

पाकिस्तानी झंडे लगी टोपी पहनते समय एक भारतीय गाना गुनगुनाने पर एक महिला कर्मी को दंडित किया गया

पाकिस्तान के सुरक्षा बल की महिला कर्मी ने गुनगुनाया भारतीय गाना, फिर हुआ एक्शन
प्रतीकात्मक फोटो.
लाहौर: पाकिस्तान के हवाई अड्डा सुरक्षा बल ने सोमवार को पाकिस्तानी झंडे लगी टोपी पहनते समय एक भारतीय गाना गुनगुनाने पर अपनी एक महिला कर्मी को दंडित किया है. 

इस गाने का एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर वायरल हो रहा था, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच का आदेश दिया था.
  हवाई अड्डा सुरक्षा बल (एएसएफ) ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 25 वर्षीय महिला कर्मचारी के वेतन और भत्तों में दो साल तक वृद्धि पर रोक लगा दी है. 

VIDEO : पाक आर्मी चीफ से गले लगकर फंसे सिद्धू

अधिकारियों ने उसे आगाह किया है कि अगर वह भविष्य में आचार संहिता का फिर से उल्लंघन करती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com