प्रतीकात्मक फोटो.
लाहौर:
पाकिस्तान के हवाई अड्डा सुरक्षा बल ने सोमवार को पाकिस्तानी झंडे लगी टोपी पहनते समय एक भारतीय गाना गुनगुनाने पर अपनी एक महिला कर्मी को दंडित किया है.
इस गाने का एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर वायरल हो रहा था, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच का आदेश दिया था.
VIDEO : पाक आर्मी चीफ से गले लगकर फंसे सिद्धू
अधिकारियों ने उसे आगाह किया है कि अगर वह भविष्य में आचार संहिता का फिर से उल्लंघन करती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इस गाने का एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर वायरल हो रहा था, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच का आदेश दिया था.
हवाई अड्डा सुरक्षा बल (एएसएफ) ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 25 वर्षीय महिला कर्मचारी के वेतन और भत्तों में दो साल तक वृद्धि पर रोक लगा दी है.ائیرپورٹ سکیورٹی فورس کی خاتون اہلکار کے خلاف سوشل میڈیا پر اپنی ویڈیو آپلوڈ کرنے پر حکام کا نوٹس لینا سمجھ سے بالا تر ھے.
— Sarfraz Ali (@ItsSarfrazAli) September 1, 2018
دوسری جانب مزکورہ خاتون کو بھی ادارے کے قوانین کو مدنظر رکھنا چاہیے. pic.twitter.com/X00BBkzyRw
VIDEO : पाक आर्मी चीफ से गले लगकर फंसे सिद्धू
अधिकारियों ने उसे आगाह किया है कि अगर वह भविष्य में आचार संहिता का फिर से उल्लंघन करती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)