नकदी से संकट से गुजर रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airport) ने 2016-17 में बिना किसी यात्री के 46 उड़ानों का परिचालन किया. इससे एयरलाइंस को 11 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपये) से अधिक का नुकसान हुआ है. एक मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है.
जियो टीवी के मुताबिक एक ऑडिट रिपोर्ट में इन आंकड़ों का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्लामाबाद से खाली उड़ानों की वजह से एयरलाइन को भारी घाटा उठाना पड़ा.
खबर के मुताबिक पीआईए ने 2016 से 2017 के दौरान खाली उड़ाने भरी हैं.
इसमें कहा गया कि एयरलाइन को 11 लाख अमेरिकी डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है और प्रशासन को इसकी जानकारी दिए जाने के बाद भी कोई जांच शुरू नहीं हुई. ऑडिट रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इसके अलावा 36 हज (Hajj) उड़ानें भी बिना किसी यात्रियों के हुईं.
पाकिस्तान से जुड़ी खबरें और भी हैं...
मौलवी पर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पाकिस्तान में मच्छरों का कहर, 9000 हज़ार लोगों को बनाया डेंगू का शिकार
सैयद अकबरुद्दीन ने कहा- कश्मीर मुद्दे को उठाकर पाकिस्तान नीचे गिरेगा, तो हम ऊंचा उठेंगे
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं