
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान सरकार का एक एमआई हेलीकॉप्टर गुरुवार को अफगानिस्तान में उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय अधिकारियों ने आशंका जताई है कि विमान में सवार एक रूसी सहित सभी सात लोगों को तालिबान ने बंधक बना लिया।
पंजाब के प्रांतीय सरकार का रूस निर्मित हेलीकॉप्टर नियमित रख-रखाव के लिए रूस जा रहा था, तभी तकनीकी गड़बड़ी आने पर इसे अशांत लोगार प्रांत के अज्रा जिले में उतरना पड़ा।
पाकिस्तान सरकार के एक अधिकारी ने बताया, ''हमारा मानना है कि यह हमारा हेलीकॉप्टर था लेकिन अफगान सरकार से पुष्टि होना बाकी है।''
अधिकारी ने हेलीकॉप्टर में सवार सात लोगों के ठिकाने के बारे में पुष्टि नहीं की। हालांकि उन्होंने कहा कि एक रूसी इंजीनियर और चार पूर्व सैन्यकर्मी सहित छह पाकिस्तानी सवार थे।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पंजाब के प्रांतीय सरकार का रूस निर्मित हेलीकॉप्टर नियमित रख-रखाव के लिए रूस जा रहा था, तभी तकनीकी गड़बड़ी आने पर इसे अशांत लोगार प्रांत के अज्रा जिले में उतरना पड़ा।
पाकिस्तान सरकार के एक अधिकारी ने बताया, ''हमारा मानना है कि यह हमारा हेलीकॉप्टर था लेकिन अफगान सरकार से पुष्टि होना बाकी है।''
अधिकारी ने हेलीकॉप्टर में सवार सात लोगों के ठिकाने के बारे में पुष्टि नहीं की। हालांकि उन्होंने कहा कि एक रूसी इंजीनियर और चार पूर्व सैन्यकर्मी सहित छह पाकिस्तानी सवार थे।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफगानिस्तान, एमआई हेलीकॉप्टर, Pakistan Helicopter Crash, Afganistan, MI Helicopter, पाकिस्तान का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त