दंगल फिल्म का दृश्य (फाइल फोटो)
कराची:
पाकिस्तान में सिनेमा मालिक भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर खुद लगाई रोक को सोमवार को समाप्त कर सकते हैं जो उड़ी आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बढ़ते तनाव के बीच लगाई गई थी.
फिल्म एक्जिबिटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जोरैश लाशारी ने संवाददाताओं से कहा कि संबधित पक्षों के साथ पूरी बातचीत के बाद फैसला किया गया कि 19 दिसंबर से भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन फिर शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :
जानिए, क्यों भारत में हो रही है बांग्लादेश के इस 'हीरो' की चर्चा?)
ऋतिक से जुड़े मामले में कंगना रनौत बोलीं- रातभर रोती थी और ऐसा लगा कि दुनिया के सामने मैं...
उन्होंने कहा, "भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर अस्थाई रोक लगाने के फैसले से सिनेमा मालिक और इस उद्योग के दूसरे पक्ष प्रभावित हुए हैं. नए सिनेप्लेक्स और मल्टीप्लेक्स बनाने में बहुत निवेश किया गया है और इस समय कारोबार नई भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर टिका है." लाशारी के मुताबिक सिनेमा मालिकों और प्रदर्शकों ने भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग को अपने स्तर से टाला था और यह प्रतिबंध नहीं था.
फिल्म उद्योग के सूत्रों ने कहा कि जब पुरानी और नई पाकिस्तानी फिल्मों और नई हॉलीवुड फिल्में भी हॉल भरने में नाकाम रहीं तो सिनेमा मालिक और भारतीय फिल्मों के आयातक परेशान हो गए थे. एक सूत्र ने कहा, "एक निजी मीडिया समूह फिलहाल पाकिस्तान में 'दंगल' लाने और उसे रिलीज करने की कोशिश कर रहा है."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फिल्म एक्जिबिटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जोरैश लाशारी ने संवाददाताओं से कहा कि संबधित पक्षों के साथ पूरी बातचीत के बाद फैसला किया गया कि 19 दिसंबर से भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन फिर शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :
जानिए, क्यों भारत में हो रही है बांग्लादेश के इस 'हीरो' की चर्चा?)
ऋतिक से जुड़े मामले में कंगना रनौत बोलीं- रातभर रोती थी और ऐसा लगा कि दुनिया के सामने मैं...
उन्होंने कहा, "भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर अस्थाई रोक लगाने के फैसले से सिनेमा मालिक और इस उद्योग के दूसरे पक्ष प्रभावित हुए हैं. नए सिनेप्लेक्स और मल्टीप्लेक्स बनाने में बहुत निवेश किया गया है और इस समय कारोबार नई भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर टिका है." लाशारी के मुताबिक सिनेमा मालिकों और प्रदर्शकों ने भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग को अपने स्तर से टाला था और यह प्रतिबंध नहीं था.
फिल्म उद्योग के सूत्रों ने कहा कि जब पुरानी और नई पाकिस्तानी फिल्मों और नई हॉलीवुड फिल्में भी हॉल भरने में नाकाम रहीं तो सिनेमा मालिक और भारतीय फिल्मों के आयातक परेशान हो गए थे. एक सूत्र ने कहा, "एक निजी मीडिया समूह फिलहाल पाकिस्तान में 'दंगल' लाने और उसे रिलीज करने की कोशिश कर रहा है."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान के सिनेमा मालिक, भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर बैन, फिल्म एक्जिबिटर्स एसोसिएशन, जोरैश लाशारी, Pakistan Film Exhibitors Association, Ban On The Screening Of Indian Films, Indian Films In Pakistan, Zoraiz Lashari, Cinema Owners In Pakistan