विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2016

अमेरिका : सात साल के अमेरिकी बच्‍चे को 'मुस्लिम' होने के चलते स्‍कूली बस में पीटा गया

अमेरिका : सात साल के अमेरिकी बच्‍चे को 'मुस्लिम' होने के चलते स्‍कूली बस में पीटा गया
वाशिंगटन: पाकिस्‍तानी मूल के एक सात साल के बच्‍चे अब्‍दुल उस्‍मानी की 'मुस्लिम' होने के चलते कथित रूप से पिटाई का मामला सामने आया है. इस हादसे के बाद से परिजनों ने ''डोनाल्‍ड ट्रंप के अमेरिका'' के खौफ की वजह से अपने देश लौटने का फैसला किया है.

अब्‍दुल उस्‍मानी के अभिभावकों ने आरोप लगाया कि नार्थ कैरालिया में कैरी के वेदरस्‍टोन एलीमेंटरी स्‍कूल से जब बच्‍चा घर लौट रहा था तो रास्‍ते में बस के भीतर पांच बच्‍चों ने उसे 'मुस्लिम' कहते हुए पीटा.

पिता जीशान-उल-हसन उस्‍मानी ने फेसबुक पर अपने बेटे की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''डोनाल्‍ड ट्रंप के अमेरिका में आपका स्‍वागत है.'' उस फोटो में उसका चोटिल बायां हाथ दिख रहा है. उन्‍होंने लिखा, ''वह पहली कक्षा में है और मुस्लिम होने के नाते स्‍कूल बस में उसकी क्‍लास के बच्‍चों ने पिटाई की.''  

इस मामले में वेक काउंटी पब्लिक स्‍कूल सिस्‍टम की प्रवक्‍ता लीजा ल्‍यूटन ने कहा कि परिवार ने जब घटना के बारे में बताया तो स्‍कूल की प्रिंसिपल ने तत्‍काल जांच शुरू कर दी. उन्‍होंने कहा, ''प्रिंसिपल ने उस बच्‍चे के पास बैठे सात बच्‍चों से बातचीत की है लेकिन किसी भी बच्‍चे और बस के ड्राइवर ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया.'' उन्‍होंने कहा कि अब बस एक और एक बच्‍चे से बात की जानी है और पिछले शुक्रवार से उस्‍मानी परिवार से संपर्क नहीं हो पाया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तानी लड़का, अमेरिका में पाकिस्‍तानी लड़के की पिटाई, अब्‍दुल उस्‍मानी, Pakistani Boy, Pakistani Boy Beaten In America, Abdul Usmani