विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2016

अमेरिका में पाकिस्तानी मूल के लड़के से जबरन कबूल करवाया गया ISIS से रिश्ता

अमेरिका में पाकिस्तानी मूल के लड़के से जबरन कबूल करवाया गया ISIS से रिश्ता
विशेष रूप से सक्षम नाशवान उप्पल को उसके सहपाठियों ने 'आतंकवादी' बताया
न्यूयॉर्क: अमेरिका में पाकिस्तान मूल के एक विशेष रूप से सक्षम लड़के को स्कूल में उस फर्जी कबूलनामे पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया, जिसमें कहा गया था कि वह आईएसआईएस का हिस्सा है और स्कूल की चाहरदीवारी को बम से उड़ाना चाहता था.

लॉन्ग आईलैंड में रहने वाले मुस्लिम परिवार ने ईस्ट इसलिप यूनियन फ्री स्कूल पर 2.5 डॉलर के हर्जाना की मांग करते हुए मुकदमा किया है. परिवार का कहना है कि उनके बच्चे नाशवान उप्पल को उसके सहपाठियों ने 'आतंकवादी' बताया और स्कूल के पदाधिकारियों ने उससे बार-बार यह सवाल किया कि क्या वह आतंकवादी है और क्या वह ओसामा को जानता है तथा क्या वह आईएसआईएस का हिस्सा है.

बीते सोमवार को ब्रुकलिन संघीय अदालत में मुकदमा दायर किया गया. पाकिस्तानी-अमेरिकी छात्र उप्पल बीते 6 जनवरी को स्कूल के लंचरूम में बैठा हुआ था उसी दौरान दूसरे बच्चों ने उससे पूछना शुरू कर दिया कि वह आगे क्या उड़ाना चाहता है. उप्पल विशेष रूप से सक्षम लड़का है. परिवार का आरोप है कि स्कूल के पदाधिकारियों ने भी उसके साथ गलत व्यवहार किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com