
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने बुधवार को संसद के ऊपरी सदन में कहा कि सरकार मौत की सजा को उम्रकैद में बदलने पर विचार नहीं कर रही है।
एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) के मुताबिक, एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि 2002 से अभी तक 13,223 लोगों को मौत की सजा सुनाई जा चुकी है जिनमें 501 को फांसी की सजा दी जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि 2002 से सुरक्षा एजेंसियों ने अब तक 6,149 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
मंत्री ने कहा कि इसी अवधि के दौरान देश भर में विभिन्न आतंकवादी घटनाओं में 12,404 लोग मारे गए जबकि 26,881 लोग घायल हुए।
उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष जून तक फिदायीन हमलों सहित आतंकवाद की 413 घटनाएं देश में घट चुकी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, मौत की सजा, उम्रकैद की सजा, मौत की सजा पर बहस, Pakistan, Death Sentence, Life Sentence, Debate On Death Sentence