विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2016

पाक ने कथित भारतीय जासूस का संबंध ईरान से बताने पर अपने मीडिया को चेताया

पाक ने कथित भारतीय जासूस का संबंध ईरान से बताने पर अपने मीडिया को चेताया
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अपने मीडिया को एक कथित भारतीय ‘‘जासूस’’ की गिरफ्तारी को ईरान से जोड़ने से बचने के लिए कहा। हाल ही में तेहरान ने चेताया था कि ऐसा करने से उसके द्विपक्षीय संबंधों में नकारात्मक उलझाव आ सकते हैं।

गृह मंत्री निसार अली खान ने यहां संवाददाताओं को बताया ‘‘ईरान का भारतीय खुफिया नेटवर्क की गतिविधियों से कोई लेना देना नहीं है। पाकिस्तान और ईरान के बीच दशकों से मजहबी, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रिश्ते हैं तथा हमारे संबंधों के रास्ते में कोई नहीं आ सकता।’’

उन्होंने कहा कि मीडिया को पाकिस्तान-ईरान के भाईचारे वाले रिश्तों की रिपोर्टिंग में सावधानी बरतनी चाहिए।

खान ने कहा ‘‘ईरान के साथ हमारे संबंधों का भारतीय जासूस की गिरफ्तारी से कोई संबंध नहीं है।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, मीडिया, भारतीय जासूस, ईरान, Pakistan, Media, Indian Spy, Iran
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com