विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2014

स्वतंत्रता दिवस से पहले पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

जम्मू:

पाकिस्तान ने पिछले पांच दिनों में संघर्षविराम का छठवीं बार उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की।

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा, पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों और स्वचलित हथियारों से बुधवार रात लगभग 9 बजे पुंछ जिले के हमीरपुर क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर बनी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की।

उन्होंने कहा कि सेना के जवानों ने उतनी ही क्षमता वाले हथियारों से जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर की यह गोलीबारी अंतिम रिपोर्ट आने तक जारी रही। इस गोलीबारी में किसी के मरने या घायल होने की खबर नहीं है। यह पिछले पांच दिनों में किया गया संघर्षविराम का छठा उल्लंघन है।

13 अगस्त को पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे हथियारों और स्वचलित हथियारों से पुंछ जिले के भीमबेर गली क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की थी, इसमें एक जवान घायल हो गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, संघर्षविराम, स्वतंत्रता दिवस, जम्मू-कश्मीर में फायरिंग, Pakistan, Violates Ceasefire, Jammu-Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com