विज्ञापन
This Article is From May 29, 2012

पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता सम्पन्न मिसाइल का परीक्षण किया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने मंगलवार को परमाणु क्षमता सम्पन्न हत्फ मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस अवसर पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

सशस्त्र बल की मीडिया शाखा ने बताया कि सतह से सतह तक मार करने वाली हत्फ-9 मिसाइल की मारक क्षमता 60 किलोमीटर है और यह परमाणु सामग्री ले जा सकता है।

'एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान' के अनुसार, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने हत्फ-9 के सफल परीक्षण के लिए विशेषज्ञों को बधाई दी है।

पाकिस्तन ने 1998 में पहला परमाणु परीक्षण किया था। बाद में उसने परमाणु क्षमता से सम्पन्न कई मिसाइलों का विकास एवं सफल परीक्षण किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, Pakistan, परमाणु क्षमता सम्पन्न मिसाइल, Missile Test, परीक्षण