वाशिंगटन:
पाकिस्तानी विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ सामान्य रिश्ते चाहता है और उन्होंने द्विपक्षीय संवाद प्रक्रिया को निलंबित करने के लिए नई दिल्ली को जिम्मेदार ठहराया।
चौधरी ने अमेरिकी थिंकटैंक अटलांटिक काउंसिल में कहा, हम भारत के साथ सामान्य रिश्ते चाहते हैं। इस पर पाकिस्तान में राजनीतिक सहमति है। उन्होंने कहा कि भारत के पास इस तरह की राजनीतिक सहमति का अभाव है तथा उन्होंने आरोप लगाया कि भारत सरकार ने भारत-पाक वार्ता में विराम लगाया है।
चौधरी ने कहा, पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत को तैयार है। आगे बढ़ने का एकमात्र समाधान बातचीत है। भारत की वजह से बातचीत निलंबित हुई। उन्होंने कहा, भारतीयों ने कहा कि वे आतंकवाद से मुक्त माहौल में बातचीत करना चाहते हैं। ऐसा हम भी कहते हैं। चौधरी ने कहा कि भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु करार क्षेत्र में संतुलन बिगाड़ने का कारक है और ऐसे में पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय परमाणु समुदाय में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार सुरक्षित हैं।
सिंधु जल संधि पर एक सवाल का जवाब देते हुए पाकिस्तानी विदेश सचिव ने आरोप लगाया कि भारत की ओर से कई बांध का निर्माण करके पानी का अधिक हिस्सा लेने का प्रयास किया जाता रहा है।
चौधरी ने अमेरिकी थिंकटैंक अटलांटिक काउंसिल में कहा, हम भारत के साथ सामान्य रिश्ते चाहते हैं। इस पर पाकिस्तान में राजनीतिक सहमति है। उन्होंने कहा कि भारत के पास इस तरह की राजनीतिक सहमति का अभाव है तथा उन्होंने आरोप लगाया कि भारत सरकार ने भारत-पाक वार्ता में विराम लगाया है।
चौधरी ने कहा, पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत को तैयार है। आगे बढ़ने का एकमात्र समाधान बातचीत है। भारत की वजह से बातचीत निलंबित हुई। उन्होंने कहा, भारतीयों ने कहा कि वे आतंकवाद से मुक्त माहौल में बातचीत करना चाहते हैं। ऐसा हम भी कहते हैं। चौधरी ने कहा कि भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु करार क्षेत्र में संतुलन बिगाड़ने का कारक है और ऐसे में पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय परमाणु समुदाय में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार सुरक्षित हैं।
सिंधु जल संधि पर एक सवाल का जवाब देते हुए पाकिस्तानी विदेश सचिव ने आरोप लगाया कि भारत की ओर से कई बांध का निर्माण करके पानी का अधिक हिस्सा लेने का प्रयास किया जाता रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, भारत, भारत-पाकिस्तान संबंध, एजाज अहमद चौधरी, Pakistan, India-Pakistan Relations, Ijaz Ahmed Chaudhry