
पाकिस्तान में इमरान खान राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इमरान खान 11 अगस्त को ले सकते हैं प्रधानमंत्री पद की शपथ
कपिल देव, सुनील गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू को किया जा सकता है आमंत्रित
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को भी आमंत्रण दिए जाने की संभावना
उम्मीद की जा रही है कि 65 साल के इमरान खान 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि खान ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी जिसमें सरकार के गठन के अलावा, वह कहां शपथ लेंगे और प्रधानमंत्री बनने के बाद कहां रहेंगे, इस पर भी चर्चा की गई.
VIDEO : पाकिस्तान के नए कप्तान बने इमरान खान
पार्टी के एक नेता ने कहा कि यह फैसला किया गया है कि वह राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे, जो एक महफूज स्थान है. राष्ट्रपति ममून हुसैन उन्हें शपथ दिलाएंगे. हालांकि, पार्टी ने अब तक इस बारे में खुलासा नहीं किया है कि खान के शपथ ग्रहण समारोह में किन्हें बुलाया जाएगा, लेकिन स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को आमंत्रित किया जा सकता है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं