विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2011

पाक के साथ परमाणु सहयोग चाहता सउदी अरब

येरुशलम: परमाणु महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए ईरान की ओर से की गई तेज प्रगति से चिंतित सउदी अरब उसकी सैन्य तैयारियों का मुकाबला करने के लिए सुन्नी मुस्लिम सहयोगी पाकिस्तान के साथ गुप्त सहयोग पर विचार कर रहा है। इस्राइल के दैनिक समाचार पत्र हारेत्ज ने गुरुवार को कहा कि बिजली उत्पादन के लिए परमाणु रिएक्टरों के निर्माण के वास्ते सउदी अरब का अमेरिका के सहयोग समझौता है लेकिन फ्रांस की वेबसाइट इंटेलीजेंस आनलाइन के अनुसार सउदी अरब का शाही परिवार इस मामले में बंटा हुआ है। वेबसाइट के अनुसार परिवार के कुछ प्रभावी सदस्य इस बात का पक्षधर हैं कि पाकिस्तान की सहायता से सैन्य जरुरतों के लिए गुप्त कार्यक्रम चलाया जाए। इसमें कहा गया है कि सउदी अरब के रक्षा मंत्री सुलतान बिन अब्दुल अजीज और उनके पूर्व गुप्तचर प्रमुख तुर्की बिन फैसल ने सुन्नी मुस्लिम सहयोगी देश पाकिस्तान की सहायता से सैन्य इस्तेमाल के लिए परमाणु कार्यक्रम तैयार करने के पक्षधर हैं। पाकिस्तान के पास दर्जनों परमाणु बम हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, सउदी, अरब, परमाणु, Pakistan, Saudi Arab, Nuke
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com