पेशावर:
पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर के हांगु जिले में अदालत परिसर और सरकारी कार्यालयों के बाहर हुए एक आत्मघामी हमले में 24 लोग मारे गए और 40 अन्य घायल हो गए। विस्फोटकों से लदे एक वाहन के फिदाइन हमलावर द्वारा उड़ा देने से हुए इस धमाके में मरने वाले ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं। विस्फोट शहर के अति महत्वपूर्ण उच्च सुरक्षा वाले इलाके में शाम के सवा छह बजे हुआ जहां कई सरकारी कार्यालय और एक बाजार स्थित है। जिला प्रशासन प्रमुख मोहम्मद सिद्दीकी ने हमले के आत्मघाती होने की पुष्टि की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों और राहगीरों सहित 18 लोग मारे गए। सिद्दीकी ने बताया कि धमाके में 40 लोग घायल हुए हैं जिनमें कम से कम दो बच्चे हैं। जिला पुलिस प्रमुख का कार्यालय भी इस धमाके में क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को नजदीके के एक अस्पताल ले जाया गया जहां आपात स्थिति घोषित कर दी गई। हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। धमाका किस प्रकार का था इस बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई। ऐबटाबाद में 2 मई को ओसामा बिन लादेन के अमेरिकी हमले में मारे जाने के बाद पाकिस्तान के कई शहरों में आतंकी हमलें हुए हैं। पाकिस्तानी तालिबान और अल कायदा ने ओसामा की हत्या का बदला लेने के लिए हमले करने का प्रण लिया है। रविवार को सशस्त्र तालिबान लड़ाकों ने कराची के नौसैनिक शिविर पर हमला किया था जिसमें 10 सुरक्षाकर्मी मारे गए और पी3सी युद्धक विमान को नष्ट कर दिया।