विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2012

सियाचिन मुद्दे पर रुख में कोई बदलाव नहीं : पाक

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि भारत के साथ सियाचिन मुद्दे को लेकर उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है और दुनिया के सबसे ऊंचे एवं सर्द मोर्चे से सैनिकों को हटाने की कोई योजना नहीं है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘सियाचिन के मुद्दे पर पाकिस्तान की नीति अथवा रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।’’ वह सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी की ओर से कल दिए बयान के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। कयानी ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान को शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व सुनिश्चित करने के लिए सियाचिन सहित सभी मुद्दों को हल करना चाहिए।

खान ने कहा, ‘‘हम इस ग्लेशियर से सैनिकों को हटाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।’’

सूत्रों ने कहा, ‘‘ यह देखना होगा कि टिप्पणी किसने की है, यह कब की गई और इसका स्थान क्या है। यह सब काफी सकारात्मक है।’’ कयानी ने कल उत्तरी पाकिस्तान में स्कार्दू का दौरा किया था जहां पिछले दिनों हिमस्खलन के कारण कई सैनिकों और आम नागरिकों की मौत हो गयी थी। कयानी ने भारत और पाकिस्तान के बीच के मुद्दों को सुलझाने और उनके शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के पक्ष में बयान दिया था।

उन्होंने अन्य बातों के साथ यह भी कहा था कि सियाचिन मुद्दे के हल हो जाने से दोनों देशों को कीमत नहीं चुकानी होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistan On Siachin Issue, सियाचिन मुद्दे पर पाकिस्तान