विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2013

सैनिक के मारे जाने से बिगड़ सकता है माहौल : पाकिस्तान

इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों की ओर से अपने एक सैनिक के मार गिराए जाने की निंदा करते हुए पाकिस्तान ने कहा है कि इस घटना से दोनों देशों के बीच माहौल बिगड़ सकता है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने कहा, ‘पाकिस्तानी सैनिक की हत्या पाकिस्तान और भारत के बीच बनी सहमति के खिलाफ है और इससे आगे माहौल बिगड़ सकता है।’

खान ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान ने भारत सरकार से कहा है कि वह इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की गहन जांच कराए और यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं होंगी।’

नई दिल्ली में भारतीय सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि नियंत्रण रेखा से लगे नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान सैनिक बृहस्पतिवार को घुस आया था और मारा गया।

इस घटना से एक महीने पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सीमा पर घुसकर भारत के दो जवानों की निर्मम हत्या कर दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सैनिक, माहौल, India, Pakistan, Indo-pak Relations, पाकिस्तान, भारत-पाक संबंध