इस्लामाबाद:
पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार को हटाए जाने की कोई योजना नहीं है। सरकारी प्रवक्ता ने इससे जुड़ी खबरों को ‘निराधार और अटकल’ करार दिया। प्रधानमंत्री आवास के प्रवक्ता ने कहा कि मीडिया ने प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के हालिया वक्तव्य से ‘संकेत’ निकाला जिसमें उन्होंने कहा कि एक बदलाव आसन्न है।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की टिप्पणी में ‘नई टीम’ का हवाला नए विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी और भारत के मनोनित उच्चायुक्त सलमान बशीर के संदर्भ में कहा गया।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की टिप्पणी में ‘नई टीम’ का हवाला नए विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी और भारत के मनोनित उच्चायुक्त सलमान बशीर के संदर्भ में कहा गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Hina Rabbani Khar, Pakistan On Khar, हिना पर पाकिस्तान सरकार, हिना रब्बानी खार, पाकिस्तानी विदेशमंत्री