Pakistan National Assembly Voting Live Updates: पाकिस्तान (Pakistan) के लिए आज का दिन काफी अहम है. वहां की संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली (National Assembly) में आज इमरान खान सरकार को बहुमत साबित करना है. दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने का आदेश दिया था. आज सदन में इस प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ नो ट्रस्ट मोशन को विदेशी साजिश कहे जाने पर स्पीकर पर भड़क उठे. उन्होंने स्पीकर से गुजारिश की कि संविधान के साथ खड़े रहें.
इसके बाद, संसद में शोर-शराबे के बीच स्पीकर ने दोपहर 1 बजे तक (भारतीय समयानुसार) के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी लेकिन तय वक्त तक दोबारा कार्यवाही शुरू नहीं हो सकी. आज ही अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग (Voting on No Confidence Motion) होनी है. ऐसी खबर आ रही है कि वोटिंग रात 8 बजे तक हो पाएगी. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने कानूनी विशेषज्ञों और पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ एक अहम बैठक की है.
"हम यूज एंड थ्रो होने वाले टिश्यू पेपर नहीं'': इमरान खान के संबोधन की 10 खास बातें
नेशनल असेंबली में खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतविभाजन में कोई चमत्कार होने की उम्मीद नहीं है. खान ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष के विवादित फैसले को उच्चतम न्यायालय द्वारा निरस्त किये जाने को लेकर भी निराशा व्यक्त की.
माना जा रहा है कि इमरान खान सरकार गिरने के बाद पीएमएल (नवाज) के नेता शाहबाज़ शरीफ प्रधानमंत्री बन सकते हैं. शाहबाज शरीफ के पीएम बनने के बाद उनके भाई और पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ पाकिस्तान लौट सकते हैं. पाकिस्तान के इतिहास में कोई भी प्रधानमंत्री पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है.
'भारत को कोई भी मुल्क आंख नहीं दिखा सकता और हमारे यहां...', इमरान खान ने फिर की तारीफ
प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी दलों को 342 सदस्यीय सदन में 172 सदस्यों की आवश्यकता है. हालांकि उन्होंने इससे अधिक संख्या का पहले ही समर्थन दिखा दिया है. अब खान पाकिस्तान के इतिहास में पहले ऐसे प्रधानमंत्री हो सकते हैं, जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा.
Pakistan National Assembly No Confidence Motion Voting Live Updates:
पाकिस्तान की संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में आज (शनिवार, 9 अप्रैल) प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करने के लिए चर्चा हो रही है. इस बीच, ऐसे संकेत हैं कि खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में देरी हो सकती है क्योंकि सरकार अपने खिलाफ तथाकथित ''विदेशी साजिश'' पर संसद में चर्चा कराने के लिए दबाव बना रही है.
अमेरिका ने पाकिस्तान के संकटग्रस्त प्रधानमंत्री इमरान खान के उन आरोपों को सिरे से खारिज किया है, जिनमें उन्होंने कहा कि अमेरिका विपक्षी दलों की मदद से उनकी सरकार गिराना चाहता है. अमेरिका ने कहा कि ये दावे "बिल्कुल सच नहीं है".
विपक्षी नेता मरियम नवाज शरीफ ने पीएम इमरान खान पर हमला बोला है और आरोप लगाया है कि इमरान खान अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए हरसंभव साजिश रच रहे हैं और तोड़फोड़ करने की कोशिशों में जुटे हैं. आज सुबह हुई पाकिस्तान नेशनल असेंबली में अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है.
A maniac's fear of having to face the music has brought the entire country to a grinding halt & a complete standstill. The country of 22 crore is without a government for weeks now. This blatant violation of constitution and disregard to SC orders will be ugly & end badly.
- Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) April 9, 2022
नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ विदेशी साजिश कहे जाने पर स्पीकर पर भड़क उठे. उन्होंने स्पीकर से गुजारिश की कि आज संविधान के साथ खड़े रहें.
इसके बाद, संसद में शोर-शराबे के बीच स्पीकर ने 12.30 बजे तक के लविए कार्यवाही स्थगित कर दी. आज ही अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग (Voting on No Confidence Motion) होनी है.
Voting on no-trust motion can shift to next week, Federal Minister for Information and Law Fawad Chaudhry, reports Pakistan's Geo News
- ANI (@ANI) April 9, 2022
#WATCH Security deployed outside the Pakistan National Assembly in Islamabad on the day of no-confidence vote against PM Imran Khan pic.twitter.com/3teEKzMFpX
- ANI (@ANI) April 9, 2022
National Assembly session begins with Speaker @AsadQaiserPTI in chair.#NASession @PTVNewsOfficial @GovtofPakistan
- National Assembly of Pakistan🇵🇰 (@NAofPakistan) April 9, 2022
Orders of the day for the session of the National Assembly to be held on Saturday, the 9th April, 2022 at 10:30 a.m.#NASession @appcsocialmedia @PTVNewsOfficial @PTV_Parliament @demp_gov @GovtofPakistan pic.twitter.com/5l6UlSHvN8
- National Assembly of Pakistan🇵🇰 (@NAofPakistan) April 8, 2022