विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2012

पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोपी को भीड़ ने जिंदा जलाया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विवादास्पद ईशनिंदा कानून के तहत गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति को भीड़ ने जिंदा जलाकर मार डाला। एक हजार से अधिक लोग थाने में घुस गए और इस व्यक्ति को आग लगा दी।

मीडिया में आई खबरों में कहा गया कि यह घटना सिंध प्रांत में दादू जिले के सिता गांव में हुई। खबरों में कहा गया कि थाने में मौजूद पुलिसकर्मी तमाशा देखते रहे और भीड़ को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। लोगों ने इस अज्ञात व्यक्ति की पिटाई की और फिर आग लगाकर मार डाला।

सिता गांव स्थित मस्जिद के इमाम उस्मान मेमन ने मीडिया को बताया कि जिस व्यक्ति को भीड़ ने मारा है, वह संभवत: एक मुसाफिर था और एक रात के लिए मस्जिद में ठहरा था। मेमन के हवाले से कहा गया, उस व्यक्ति ने गुरुवार को रात की नमाज अदा की और यहां रात गुजारी।

शुक्रवार की सुबह श्रद्धालु जब सुबह की नमाज के लिए आए, तो हमें कुरान की जली हुई प्रतियां मिलीं। लोगों ने संदेह जताया कि इस घटना के लिए यही व्यक्ति जिम्मेदार है, क्योंकि मस्जिद में वह अकेला ही था। लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया और प्राथमिकी दर्ज कराई। जब गांव की मस्जिदों में घटना के बारे में घोषणा हुई, तो एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ ने थाने पर हमला बोल दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईशनिंदा, पाकिस्तान, भीड़ ने जलाया, Blasphemy, Pakistan