विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2012

पाकिस्तानी विधायक की पत्नी और बेटी की हत्या

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के शहर कराची में एक जनप्रतिनिधि की पत्नी, बेटी और ड्राइवर की कुछ हमलावरों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई।

समाचार चैनल 'जियो न्यूज' ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में बताया कि बलूचिस्तान विधानसभा के सदस्य साहिबजादा बख्तियार की पत्नी और बेटी शहर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी, तभी बंदूकधारियों ने उनकी कार पर अचानक  गोलीबारी कर दी।  पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोली से छलनी शवों को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि हमले की वजह परिवारिक विवाद लग रही है।

सांसद बख्तियार ने मीडिया को बताया कि उन्हें सिंघ सरकार से हमलावरों को गिरफ्तार कर न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistan, Minister's Wife And Daughter Dead In Firing, पाकिस्तान, विधायक की पत्नी और बेटी की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com