विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2016

पाकिस्तानी मंत्री ने दूसरे मंत्री को दंड-बैठक में मुकाबले की चुनौती दी

पाकिस्तानी मंत्री ने दूसरे मंत्री को दंड-बैठक में मुकाबले की चुनौती दी
सिंध प्रांत के खेल मंत्री मोहम्मद बक्श महर
कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार के एक नवनियुक्त मंत्री ने पंजाब प्रांत के अपने एक समकक्ष को दंड-बैठक में मुकाबला करने की अजीबो-गरीब चुनौती दे डाली.

एक हफ्ते पहले 29 साल के मोहम्मद बक्श महर खेल मंत्री बने और वह सबसे कम उम्र के मंत्री हैं. उन्होंने ऑनलाइन वीडियो में पंजाब प्रांत के मंत्रियों खासकर खेल मंत्री को चुनौती दी कि वे यह साबित करने के लिए 50 बार दंड-बैठक करें कि वे उनकी तरह फिट हैं.
समाचार पत्र 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने खबर दी कि महर ने बाद में कहा कि वह 40 सेकंड में 50 बार दंड-बैठक का मुकाबला करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि 50 बार दंड-बैठक में मुझे कोई नहीं हरा सकता. पहली बार कोई खेल मंत्री इस विभाग को चला रहा है.'

महर ने कहा, 'सिंध प्रांत के खिलाड़ी में चर्चा में नहीं आते. मैं इसी को बदलने का मकसद रखता हूं. ये मैं करूंगा चाहे मुझे संघीय सरकार से लड़ना पड़े.'

इस वीडियो के आने के बाद संघीय सरकार के मंत्री आबिद शेर अली का एक वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में उन्होंने महर को 100 किलोग्राम वजन उठाने की चुनौती दे डाली.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, सिंध, मोहम्मद बक्श महर, खेल मंत्री, दंड-बैठक, Pakistan, Sindh, Muhammad Bux Khan Mahar, Push-ups
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com