विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2015

हमें फलता-फूलता नहीं देखना चाहता भारत, हमारी तरक्की से खुश नहीं : पाकिस्तान

हमें फलता-फूलता नहीं देखना चाहता भारत, हमारी तरक्की से खुश नहीं : पाकिस्तान
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री ने मंगलवार को आरोप लगाया कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना पर भारत की प्रतिक्रिया दिखाती है कि वह अपने पड़ोसियों को प्रगति करते हुए नहीं देखना चहता।

निसार अली खान का बयान आने से पहले प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और विदेश मामलों पर उनके सलाहकार सरताज अजीज ने भी अप्रैल में शुरू हुए 46 अरब परियोजना का विरोध करने पर मंगलवार को भारत की आलोचना की।

गृहमंत्री ने एक बयान में कहा कि भारत की प्रतिक्रिया ने 'दुनिया के सामने उसका असली चेहरा ला दिया है' कि उसके लिए अपने पड़ोसियों की प्रगति और विकास 'अस्वीकार्य' है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com