विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2017

पाकिस्तान : नाबालिग लड़के के यौन शोषण और हत्या के दोषी को फांसी पर चढ़ाया गया

इस साल अभी तक 44 लोगों को फांसी पर चढ़ाया जा चुका है.

पाकिस्तान : नाबालिग लड़के के यौन शोषण और हत्या के दोषी को फांसी पर चढ़ाया गया
पाकिस्तान : नाबालिग लड़के की हत्या के दोषी को फांसी पर चढ़ाया गया- प्रतीकात्मक फोटो
इस्लामाबाद: पूर्वी पंजाब प्रांत में सात वर्षीय एक बच्चे का यौन शोषण करने और उसकी हत्या करने के मामले में एक व्यक्ति को फांसी पर चढ़ा दिया गया.

दोषी कासीर शाह को बुधवार को गुरजानवाला की सेंट्रल जेल में फांसी दी गई. 'डॉन' ने अपनी एक खबर में जेल अधीक्षक चौधरी असगर के हवाले से बताया कि हाफीजबाद जिले के वालगन सागयान गांव के सुखायकी इलाके में वर्ष 2006 में कासीर ने सात वर्षीय एक बच्चे का यौन शोषण करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी.

अभियोजन पक्ष के अनुसार कासीर बच्चे को लालच देकर उसे अपने साथ ले गया था. इसके बाद उसने उसका यौन शोषण कर उसकी हत्या कर दी थी. बच्चे के न मिलने पर उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

बाद में बच्चे का शव गांव के पास एक तालाब में बरामद हुआ था. इस साल अभी तक 44 लोगों को फांसी पर चढ़ाया जा चुका है.

(न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट पर आधारित)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: