
अमेरिका के ख़ुफ़िया विभाग प्रमुख ने कहा, पाकिस्तान नई तरह के परमाणु हथियार बना रहा (प्रतीकात्मक फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान छोटी दूरी के हथियारों सहित नये तरह के परमाणु हथियार बना रहा
विश्वव्यापी खतरों के विषय पर आयोजित की गयी सुनवाई के दौरान कहा
नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक डैन कोट्स ने यह बात कही
कोट्स ने खुफिया मामलों से जुड़ी सीनेट की प्रवर समिति द्वारा विश्वव्यापी खतरों के विषय पर आयोजित की गयी सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा कि पाकिस्तान छोटी दूरी के रणनीतिक हथियारों सहित नये तरह के परमाणु हथियारों का विकास कर रहा है.
Video- क्या आतंक को लेकर पाकिस्तान का रुख बदलेगा?
उन्होंने आगाह किया कि पाकिस्तान ने परमाणु हथियारों का निर्माण एवं छोटी दूरी के रणनीतिक हथियारों सहित नये तरह के परमाणु हथियारों, समुद्र आधारित क्रूज मिसाइलों, हवा में छोड़े जाने वाले क्रूज मिसाइल और लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल का विकास करना जारी रखा है.
इनपुट- भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं