वाशिंगटन:
अमेरिका इस्लामाबाद पर अफगानिस्तान में इस्तेमाल होने वाले पाकिस्तान निर्मित आईआईडी के मुद्दे के समाधान का जोर डाल रहा है जो दोनों देशों के बीच अलगाव का एक प्रमुख कारण बना हुआ है।
अमेरिका के रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने सांसदों से कल कहा कि यह आईईडी अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के हताहत होने का एक प्रमुख कारण हैं तथा इन विस्फोटकों को पाकिस्तान में बनाया जाता है।
सीनेट की सैन्य सेवा समिति के समक्ष पेनेटा ने कहा कि आईईडी की पाकिस्तान से आपूर्ति लगातार जारी है और यह वह मामला है जिसे रोकने के लिए कार्रवाई की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ‘हमने उन्हें (पाकिस्तान को) स्पष्ट कह दिया है, जहां यह तैयार होते हैं हमने उन जगहों की पहचान की है। हमने उन्हें विशेष क्षेत्रों के बारे में बता दिया है। हमने उनसे कदम उठाने (इस दिशा में) की अपील की है।’ पेनेटा ने कहा कि कुछ मामलों में आईईडी से संबंधित मुद्दा सुरक्षित स्थान के विस्तार से जुड़ा हुआ है।
ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टॉफ के अध्यक्ष जनरल मार्टिन डेंप्सी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंध चुनौती बने हुए हैं।
अमेरिका के रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने सांसदों से कल कहा कि यह आईईडी अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के हताहत होने का एक प्रमुख कारण हैं तथा इन विस्फोटकों को पाकिस्तान में बनाया जाता है।
सीनेट की सैन्य सेवा समिति के समक्ष पेनेटा ने कहा कि आईईडी की पाकिस्तान से आपूर्ति लगातार जारी है और यह वह मामला है जिसे रोकने के लिए कार्रवाई की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ‘हमने उन्हें (पाकिस्तान को) स्पष्ट कह दिया है, जहां यह तैयार होते हैं हमने उन जगहों की पहचान की है। हमने उन्हें विशेष क्षेत्रों के बारे में बता दिया है। हमने उनसे कदम उठाने (इस दिशा में) की अपील की है।’ पेनेटा ने कहा कि कुछ मामलों में आईईडी से संबंधित मुद्दा सुरक्षित स्थान के विस्तार से जुड़ा हुआ है।
ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टॉफ के अध्यक्ष जनरल मार्टिन डेंप्सी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंध चुनौती बने हुए हैं।