वाशिंगटन:
पाकिस्तान एक लड़खड़ता हुआ देश है, देश में हो रहे घटनाक्रम अमेरिका और दक्षिण एशिया क्षेत्र के लिए अच्छे नहीं हैं। एक प्रतिष्ठित अमेरिकी विदेश नीति की विशेषज्ञ ने ऐसा कहा है।
बुक्रलिन इंस्टीट्यूट में विदेश नीति अध्ययन की शोधार्थी वैंडा फेलबाब-ब्राउन ने कहा, पाकिस्तान एक लडखड़ाता हुआ देश है, और एफएटीए (संघीय प्रशासित कबाइली इलाका) से इतर, विशेषकर पंजाब में, देश के मौलिक रूप से लड़खड़ाने जैसे घटनाक्रम क्षेत्र और अमेरिका के लिए बुरे होंगे।
ब्राउन ने कहा, हमें बहुत ही ध्यान से देखना होगा कि हमें अफगानी परिवेश के संदर्भ में पाकिस्तान में की जाने वाली कार्रवाइयों से कितना फायदा होगा। हमें देखना होगा कि इनका पाकिस्तान पर क्या प्रभाव पड़ता है और मुझे अच्छी तरह पता है कि पाकिस्तान हमारे साथ खेल खेल रहा है। यह ऐसा है जैसे वह कहते हैं कि अगर आप ज्यादा आक्रामक कार्रवाई करते हैं तो हम कमजोर हैं इस वजह से हम टूट जाएंगे। इससे हम ऐसा करने से पहले संयमित हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बुरी तरह से कमजोर है और देश में शायद ही कुछ अच्छा हो रहा है।
ब्राउन ने कहा, इसलिए दुर्भाग्यवश हमें डूरंड रेखा के पार और पाकिस्तान पर और ज्यादा गहराई से ध्यान देना पड़ रहा हैं।
बुक्रलिन इंस्टीट्यूट में विदेश नीति अध्ययन की शोधार्थी वैंडा फेलबाब-ब्राउन ने कहा, पाकिस्तान एक लडखड़ाता हुआ देश है, और एफएटीए (संघीय प्रशासित कबाइली इलाका) से इतर, विशेषकर पंजाब में, देश के मौलिक रूप से लड़खड़ाने जैसे घटनाक्रम क्षेत्र और अमेरिका के लिए बुरे होंगे।
ब्राउन ने कहा, हमें बहुत ही ध्यान से देखना होगा कि हमें अफगानी परिवेश के संदर्भ में पाकिस्तान में की जाने वाली कार्रवाइयों से कितना फायदा होगा। हमें देखना होगा कि इनका पाकिस्तान पर क्या प्रभाव पड़ता है और मुझे अच्छी तरह पता है कि पाकिस्तान हमारे साथ खेल खेल रहा है। यह ऐसा है जैसे वह कहते हैं कि अगर आप ज्यादा आक्रामक कार्रवाई करते हैं तो हम कमजोर हैं इस वजह से हम टूट जाएंगे। इससे हम ऐसा करने से पहले संयमित हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बुरी तरह से कमजोर है और देश में शायद ही कुछ अच्छा हो रहा है।
ब्राउन ने कहा, इसलिए दुर्भाग्यवश हमें डूरंड रेखा के पार और पाकिस्तान पर और ज्यादा गहराई से ध्यान देना पड़ रहा हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Pakistan Is A Country In Slow Meltdown, US Expert On Pakistan, पाकिस्तान पर अमेरिकी विशेषज्ञ, पाकिस्तान एक लड़खड़ाता हुआ देश