
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीओके के मुजफ्फराबाद में सभा को संबोधित करते हुए सईद ने यह बात कही.
अजीज ने 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन के लिए अमृतसर का दौरा किया था.
सरकार कश्मीरियों का पूर्ण समर्थन अपने कर्तव्य के तौर पर करे- सईद
मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता सईद ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'अजीज ने पाकिस्तान और कश्मीर का अपमान किया है'. सईद ने कहा कि अजीज को अपना समय विश्व को कथित भारतीय अत्याचारों के बारे में बताने में लगाना चाहिए.
अजीज ने इस महीने के शुरू में अफगानिस्तान पर 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमृतसर का दौरा किया था.
सईद ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोगों से कश्मीरियों के 'संघर्ष' के साथ खड़े होने के लिए कहा. उसने सरकार से भी कहा कि वह कश्मीरियों का पूर्ण समर्थन अपने कर्तव्य के तौर पर करे.
अब्दुर रहमान मक्की, सैयद सलाउद्दीन, अब्दुल अजीज अली और जमाते इस्लामी महासचिव लियाकत बलूच ने भी सभा को संबोधित किया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जमात उद दावा, हाफिज सईद, नवाज शरीफ, पाकिस्तान, सरताज अजीज, कश्मीर, Jamaat-ud-Dawa (JuD), Hafiiz Saeed, Nawaz Sharif, Pakistan, Sartaj Aziz, Kashmir