पाकिस्तानी में तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान और पाकिस्तान आवामी तहरीक के नेता ताहिर-उल-कादरी अपने समर्थकों के साथ इस्लामाबाद में जमे हुए हैं। इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं। हालांकि उनका कहना है कि लोकतांत्रिक सरकार होने के नाते वह बातचीत के लिए तैयार हैं।
बुधवार रात इमरान की पार्टी और सरकार के नुमाइंदों के बीच बातचीत हुई है और आज दोनों पक्षों के बीच दूसरे दौर की बातचीत होनी है, जिसमें इमरान की मांगों के लेकर चर्चा होगी।
इमरान खान और कादरी को आज सुप्रीम कोर्ट में पेश होना है। सुप्रीम कोर्ट का यह बेंच इमरान खान की ओर से लगाए गए चुनावों में धांधली के आरोपों की जांच कर रहा है। तीन सदस्यों वाले इस बेंच की अध्यक्षता पाकिस्तान के चीफ जस्टिस नसीर-उल-मुल्क कर रहे हैं।
इससे पूर्व, इमरान खान ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो वे पीएम आवास पर धावा बोलेंगे। हालात को देखते हुए सेना ने सभी पक्षों को शांतिपूर्ण ढंग से मतभेद सुलझाने को कहा है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल रहील शरीफ ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार से कहा कि वह संसद भवन के बाहर जारी व्यापक विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए प्रदर्शनकारियों के साथ 'सार्थक बातचीत' करे।
सेना के दखल के बाद इमरान ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे। वहीं आज प्रधानमंत्री नवाज शरीफ देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर संसद को संबोधित करने वाले हैं।
(इनपुट एजेंसियों से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं