विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2011

पाकिस्तान में 3 पूर्व जनरल जांच के घेरे में

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के तीन सेवानिवृत्त जनरलों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की जा रही है। समाचार पत्र 'डॉन' में रविवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, देश में ऐसी जांच पहली बार हो रही है। समाचार पत्र के अनुसार, नेशनल असेम्बली की एक समिति ने रक्षा मंत्रालय और सेना को उक्त तीनों के खिलाफ रिपोर्ट सौंपने को कहा है। आरोप है कि तीनों जनरल स्टॉक एक्सचेंज की गतिविधियों में शामिल थे और उनकी वजह से पाकिस्तान के योजना आयोग की सह-इकाई नेशनल लॉजिस्टिक सेल को करीब दो अरब रुपये का नुकसान हुआ। समाचार पत्र ने एक अधिकारी के हवाले से लिखा है, "उक्त तीनों सेवानिवृत्त सैनिक जनरल और नौकरशाहों को कानून के दायरे में लाना आवश्यक है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, जनरल, जांच, Pakistan, Generals, Inquiry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com