विज्ञापन

फील्ड मार्शल ही क्यों राजा ही बना देते... आसिम मुनीर के प्रमोशन पर इमरान खान ने कसा तंज 

पाकिस्तान सरकार ने आर्मी जनरल मुनीर को भारत के साथ बीते दिनों हुए संघर्ष के दौरान उनकी भूमिका को लेकर प्रमोशन दिया है.

फील्ड मार्शल मुनीर पर इमरान खान ने की टिप्पणी

पाकिस्तान में इन दिनों फील्ड मार्शल मुनीर चर्चाओं में बने हुए हैं. वजह है पाकिस्तान सरकार का वह फैसला जिसके तहत  आर्मी जनरल मुनीर को फील्ड मार्शल बनाने का ऐलान किया. कहा गया कि मुनीर का प्रमोशन भारत के साथ बीते दिनों हुए संघर्ष के दौरान उनकी भूमिका के लिए किया गया है. पाकिस्तान सरकार के इस फैसले को लेकर अब जेल में बंद मुल्क के पूर्व वजीरे आजम इमरान खान ने टिप्पणी की है. 

इमरान खान ने मुनीर को फील्ड मार्शल बनाए जाने को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में इमरान खान ने कहा कि सेना प्रमुख जनरल मुनीर को फील्ड मार्शल की जगह खुद को राजा की उपाधि दे देनी चाहिए. ऐसा इसलिए भी क्योंकि यहां इस वक्त जंगल राज लागू है. खान ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि माशाअल्लाह, जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाया गया है. हालांकि, साफ तौर से उन्हें तो राजा की पदवी देना ज्यादा बेहतर होता. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी देश में जंगल का राज चल रहा है. जंगल में तो केवल एक राजा होता है. 

पाकिस्‍तान की सेना का सबसे बड़ा पद

आपको बता दें कि पाकिस्तान में फील्ड मार्शल सेना का सबसे बड़ा पद है. पाकिस्तानी सेना का यह पांच स्टार रैंक है. पाक सरकार सेना प्रमुख यानी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को विशिष्ट योगदान के लिए यह रैंक देती है. इससे पहले अयूब खान को यह रैंक दी गई थी. यह रैंक थल सेना के जनरल, वायु सेना के एयर चीफ मार्शल और नौसेना के एडमिरल से ऊपर होती है. पाकिस्तान सेना में यह मानद रैंक होती है. इसमें कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी या फिर सैलरी में बढ़ोतरी नहीं होती है.

खुद के लिए तैयार करवाया तोहफा!

ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान हमेशा की तरह अपनी जीत का ढोल पीट रहा है. दुनिया को यह दिखाने के लिए कि वह ऑपरेशन सिंदूर में भारत पर भारी पड़ा है, मुनीर को यह प्रमोशन दिया गया है.शहबाज शरीफ सरकार ने कैबिनेट बैठक कर मुनीर के प्रमोशन पर मुहर लगाई. शरीफ सरकार जिस तरह के सेना के हाथों की कठपुतली बनी हुई है, उससे यह भी मुमकिन है कि खुद पाक जनरल ने ही अपने लिए यह तोहफा तैयार करवाया हो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com