(प्रतीकात्मक तस्वीर)
लाहौर:
पाकिस्तान ने चीन के पांच इंजीनियरों और कर्मियों को निर्वासित कर दिया है. ये लोग गोजरा - खानेवाल मार्ग के एक हिस्से के निर्माण कार्य में लगे थे और इन पर पंजाब प्रांत में सुरक्षा बलों के साथ झड़प के आरोप हैं. प्रोजेक्ट मैनेजर शू लिबिंग, प्रशासनिक अधिकारी तियान वेजुन, इंजीनियर वांग इफान, वित्तीय मामलों के प्रबंधक वांग इफान और फील्ड इंजीनियर तान यांग को वापस चीन भेजा गया है. खानेवाल के जिला पुलिस अधिकारी रिजवान उमर गोंदल ने बताया, ‘दिनपुर से खानेवाल पंजाब तक गोजरा - खानेवाल मोटरवे के 126 किलोमीटर लंबे खंड पर निर्माण कार्य में शामिल पांच चीनी इंजीनियरों और श्रमिकों को वापस चीन भेज दिया गया है. पुलिस उन्हें लेकर लाहौर आई थी जिसके बाद मंगलवार को उन्हें बीजिंग निर्वासित कर दिया गया.’
VIDEO : तानाशाह किम के मन में क्या है?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
VIDEO : तानाशाह किम के मन में क्या है?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं