विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2016

पाकिस्तान ने पठानकोट हमला मामले में जेआईटी का गठन किया

पाकिस्तान ने पठानकोट हमला मामले में जेआईटी का गठन किया
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने बुधवार को संयुक्त जांच दल (जेआईटी) का गठन किया जो पता लगाएगा कि भारत में पठानकोट आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का कोई व्यक्ति या संगठन शामिल था या नहीं। जेआईटी में सैन्य अधिकारी और सुरक्षा से संबंधित अफसर शामिल हैं।

पाकिस्तान द्वारा मामले में पूरी और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आदेश के बाद जेआईटी का गठन किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी के अनुसार जेआईटी की अगुवाई अतिरिक्त आईजी आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) पंजाब, राय ताहिर करेंगे।

टीम के अन्य सदस्यों में आईबी (लाहौर) के निदेशक अजीम अरशद, सीटीडी (खबर पख्तूनखवा) के अतिरिक्त आईजी सलाउद्दीन खान, एफआईए (लाहौर) के निदेशक उस्मान अनवर, आईएसआई के ब्रिगेडियर नोमान सईद और सैन्य खुफिया (एमआई) के लेफ्टिनेंट कर्नल इरफान मिर्जा शामिल हैं।

टीम 2 जनवरी को पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर हुए हमले में पाकिस्तान के किसी संगठन या व्यक्ति का हाथ होने की पड़ताल करेगी। हमले में सात भारतीय अधिकारी और जवान मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त जांच दल, पाकिस्तान, पठानकोट हमला, नवाज शरीफ, JIT, Pakistan, Pathankot Attack, Nawaz Sharif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com