इस्लामाबाद:
पाकिस्तान ने उत्तर वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में आज हुए ड्रोन विमानों के उस हमले की निंदा की है, जिसमें छह लोग मारे गए हैं।
ड्रोन विमानों ने दरगाह मंडी इलाके में छह मिसाइलें दागीं। ये एक परिसर को और उसके अंदर खड़े एक वाहन को निशाना बनाकर दागी गईं। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस हमले में छह लोग मारे गए हैं।
मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने अमेरिकी ड्रोन हमलों की निंदा की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं