विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2016

भारत-अमेरिका के बीच बढ़ती दोस्ती से परेशान पाक बोला- काम निकलने के बाद पहचानते नहीं

भारत-अमेरिका के बीच बढ़ती दोस्ती से परेशान पाक बोला- काम निकलने के बाद पहचानते नहीं
अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ पीएम मोदी (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते रणनीतिक संबंधों पर चिंता जताई और आरोप लगाया कि जब भी वाशिंगटन को इस्लामाबाद की जरूरत होती है तो वह उससे वह मेलजोल बढ़ाता है और जब जरूरत नहीं होती तो उसे छोड़ देता है।

विदेश मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, 'पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंधों के ताजा मुद्दों पर अमेरिका को अपनी चिंताओं से अवगत कराएगा।' उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कल यहां उच्चस्तरीय बैठक का प्रस्ताव है। अजीज के हवाले से 'डॉन' अखबार ने कहा कि जब भी अमेरिका को पाकिस्तान की जरूरत होती है तो वह उससे मेलजोल बढ़ाता है और जब उसे पाकिस्तान की जरूरत नहीं होती तो उसे छोड़ देता है।

उनकी टिप्पणियां ऐसे समय आई हैं जब एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग पर कई समझौते हुए। पाकिस्तान इस पर भी नााराज है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन किया है।

अजीज ने कहा कि पाकिस्तान ने कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ले जाने का फैसला किया है। उन्होंने दावा किया कि भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक का यह बयान कि पठानकोट हमले में पाकिस्तान के संबंध के कोई सबूत नहीं है, हमले की जांच में पाकिस्तान के रूख को सही साबित करता है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत अमेरिका संबंध, पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा, पाकिस्तान, सरताज अजीज, पाक अमेरिका संबंध, Indo America Relation, PM Modi's America Visit, Pakistan, Sartaj Aziz, Pak America Relations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com