विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2013

पाक का दावा : भारतीय लड़ाकू विमान उसके विमान क्षेत्र में घुसा

लाहौर: पाकिस्तानी अधिकारियों ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारत के दो लड़ाकू विमान पंजाब प्रांत के ऊपर के वायु क्षेत्र में सात किलोमीटर तक उनके देश में घुस आए।

अधिकारियों ने कहा कि यह घटना प्रांतीय राजधानी लाहौर से 200 किलोमीटर दूर पाकपट्टन जिले में हुई।

अधिकारियों ने आरोप लगाया कि लड़ाकू विमान एक मिनट से अधिक समय तक पाकिस्तान हवाई क्षेत्र में रहे।

हालांकि दिल्ली में भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने इस दावे का यह कहते हुए खंडन किया है, ‘‘हमारे पायलटों ने सीमा नहीं लांघी।’’ पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय विमानों ने पाकपट्टन जिले के सुलेमानकी इलाके के ऊपर पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘दो जेट विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में सात किलोमीटर भीतर तक घुस आए। पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में एक मिनट से अधिक समय तक रहने के बाद, वे चले गए।’’

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने अभी तक इस घटना को लेकर भारत के साथ आधिकारिक रूप से विरोध दर्ज नहीं कराया है।

जियो न्यूज चैनल ने बताया कि घटना सुबह करीब 10.40 मिनट पर हुई। इसने कहा कि पाकिस्तानी वायुसेना ने इस घटना के बाद अपने लड़ाकू विमानों को रवाना किया लेकिन इस सूचना की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान हवाई क्षेत्र, भारतीय लड़ाकू विमान, Indian Fighter Planes, Pakistan Air Space
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com