बीजिंग:
चीन ने झिंजियांग उइगुर स्वायत्तशासी क्षेत्र में रविवार को हुए हमले के लिए पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है। इस हमले में छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 15 घायल हो गए थे। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के अनुसार, हमले के पीछे धार्मिक चरमपंथी समूह का हाथ है, जिन्होंने विदेशी आतंकवादी शिविरों में प्रशिक्षण प्राप्त किया। शुरुआती जांच से मालूम होता है कि समूह ने पाकिस्तान में 'पूर्वी तुर्कीस्तान इस्लामिक आंदोलन' नामक आतंकवादी संगठन के शिविर में विस्फोटक और हथियार बनाना सीखा था। चीन के कासगर में रविवार को आतंकवादियों ने एक रेस्त्रां में आग लगा दी थी, जिसमें छह लोग मारे गए थे जबकि तीन पुलिसकर्मियों सहित 15 घायल हो गए थे। पांच संदिग्धों को पुलिस ने घटनास्थल पर ही मार गिराया था, जबकि दो फरार हो गए थे। सरकार ने उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं