पाकिस्तान और चीन ने रावलपिंडी में दो सप्ताह का संयुक्त सैन्य अभ्यास रविवार को शुरू किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पाकिस्तानी मीडिया विभाग के हवाले से बताया कि संयुक्त सैन्य अभ्यास की शुरुआत दोनों देशों के राष्ट्रध्वज फहराए जाने और राष्ट्रगान की धुन बजाए जाने से की गई।
सिन्हुआ ने बताया, साझा सैन्य अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण संबंधी सूचनाएं और चिकित्सकीय अनुभव साझा किए जाएंगे।
यह संयुक्त अभ्यास बाढ़ और आतंकवादी हमलों जैसे आपदा राहत अभियानों में राहत शिविरों में सुचारु रूप से प्रबंधन और कार्य किए जाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
संयुक्त अभ्यास के तहत युद्ध और शांति जैसे मसलों में नई तकनीकों और विकसित चिकित्सकीय उपलब्धियों के आदान-प्रदान का भी अवसर प्रदान किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं