इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक फैक्टरी में हुए विस्फोट से तीन मंजिला इमारत ढहने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। सोमवार को हुए इस हादसे में मरने वाले सभी 11 लोग फैक्टरी के श्रमिक हैं। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक राहत एवं बचाव दल के प्रवक्ता करामत अली ने बताया कि फैक्टरी का ज्यादातर हिस्सा बैठ गया है। उसके मलबे में करीब 60 कामगार फंसे हुए थे।
अली ने बताया कि राहत दलों व स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे 11 शव बाहर निकाल लिए हैं। नौ घायलों को भी बाहर निकाल लिया गया है। लाहौर के मुल्तान मार्ग पर स्थित इस फैक्टरी में दवाएं बनाई जाती थीं। मामले में पुलिस ने फैक्टरी प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
अली ने बताया कि राहत दलों व स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे 11 शव बाहर निकाल लिए हैं। नौ घायलों को भी बाहर निकाल लिया गया है। लाहौर के मुल्तान मार्ग पर स्थित इस फैक्टरी में दवाएं बनाई जाती थीं। मामले में पुलिस ने फैक्टरी प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं