विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2012

पाकिस्तान में विस्फोट में 15 मरे, 30 से ज्यादा घायल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर पेशावर में गुरुवार को एक बस स्टैंड पर हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में दो बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। बम विस्फोट इतना जोरदार था कि चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और घायल लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार एक पुलिस अधिकारी इम्तियाज अलताफ ने बताया कि बम विस्फोट सुबह करीब 11 बजे तब हुआ, जब कोहट सड़क पर स्थित एक बस स्टैंड की कार पार्किं ग में रिमोट कंट्रोल यंत्र के जरिए विस्फोट कर दिया गया। मरने वालों में कम से कम दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को लेडी रिडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि लगभग 10 घायलों की हालत गम्भीर बनी हुई है। विस्फोट स्थल के नजदीक खड़े 15 वाहन भी पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, जबकि अन्य को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने बताया कि धमाके के लिए अनुमानित 40 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

विस्फोट के कुछ देर बाद ही प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने एक बयान जारी कर हमले की कड़ी निंदा की। वहीं राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी धमाके की तत्काल रिपोर्ट मांगी है। फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistan Blast, Peshawar, पाकिस्तान, धमाका, पेशावर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com