विज्ञापन
This Article is From May 13, 2025

पाकिस्तान के खिलाफ बलूचियों का 'ऑपरेशन हेरोफ', BLA विद्रोहियों ने पाक सेना पर 71 हमलों की जिम्मेदारी ली

Operation Herof: BLA ने भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने को कहा है और चेतावनी दी कि ऐसा करने में विफल रहने पर और अधिक खून बहेगा.

पाकिस्तान के खिलाफ बलूचियों का 'ऑपरेशन हेरोफ', BLA विद्रोहियों ने पाक सेना पर 71 हमलों की जिम्मेदारी ली
बीएलए ने किसी भी देश या पावर का प्रॉक्सी होने के दावों को खारिज कर दिया है (प्रतिकात्मक फोटो)

पाकिस्तान की मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान की सेना के खिलाफ 'ऑपरेशन हेरोफ' शुरू किया है. BLA ने इसके तहत पिछले कुछ हफ्तों में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 51 से अधिक स्थानों पर 71 "कॉर्डिनेटेड हमलों" की जिम्मेदारी ली है. रविवार को जारी एक बयान में, बीएलए ने कहा कि पाकिस्तान वैश्विक आतंकवादियों के लिए एक "प्रजनन स्थल" है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस्लामाबाद को एक आतंकवादी देश के रूप में मान्यता देने का मांग की है.

बयान के अनुसार BLA ने इस ऑपरेशन के तहत प्रमुख हमले केच, पंजगुर, मस्तुंग, क्वेटा, जमुरान, तोलांगी, कुलुकी और नुशकी इलाकों में किए हैं. यहां BLA ने न केवल पाकिस्तानी सेना और खुफिया साइटों को निशाना बनाया, बल्कि स्थानीय पुलिस स्टेशनों, खनिज ढ़ोने वाले वाहनों और प्रमुख हाईवे के साथ बुनियादी ढांचे को भी निशाना बनाया. इसमें कहा गया है कि समूह ने पाकिस्तानी सैनिकों को टारगेट बनाकर उनकी हत्याओं और सुरक्षा चौकियों पर कब्जा करने के लिए घात लगाकर हमला करने से लेकर आईईडी विस्फोट और स्नाइपर फायर तक का इस्तेमाल किया.

क्षेत्रीय बदलाव की चेतावनी देते हुए, BLA  ने घोषणा की कि दक्षिण एशिया में नया ऑर्डर (शक्ति क्रम) तैयार होने को रोका नहीं जा सकता. उसने आगाह किया कि पाकिस्तान की आतंक-संबंधी गतिविधियों के प्रति जारी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी सहिष्णुता क्षेत्र में बडे़ पैमाने पर अस्थिरता में योगदान कर सकती है. इसने भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने का आह्वान किया और चेतावनी दी कि ऐसा करने में विफल रहने पर और अधिक खून बहेगा.

BLA ने कहा, ''अगर पाकिस्तान को बर्दाश्त किया जाता रहा, तो उसका अस्तित्व ही पूरी दुनिया की बर्बादी का कारण बन सकता है.'' उसने कहा कि पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद जैसे राज्य प्रायोजित आतंकवादी समूहों के उदय का केंद्र रहा है.  समूह ने बलूचिस्तान की आजादी के लिए अपने सशस्त्र संघर्ष को जारी रखने में अपनी स्वतंत्रता का दावा करते हुए, किसी भी देश का पावर का प्रॉक्सी होने के दावों को भी खारिज कर दिया. पार्टी के प्रवक्ता जीयांद बलूच ने कहा, "BLA न तो मोहरा है और न ही मूक दर्शक है; हम एक गतिशील और निर्णायक पार्टी हैं."

BLA क्या है?
बलूच लिबरेशन आर्मी बलूच लोगों के आजादी के आंदोलन का नेतृत्व करने वाला प्राथमिक सशस्त्र समूह है. चूंकि बलूचिस्तान को 1948 में जबरन पाकिस्तान में एकीकृत किया गया था, इसलिए बलूच लोगों ने इस्लामाबाद में शासन पर उन्हें हाशिए पर रखने, फायदा शेयर किए बिना उनके संसाधनों का शोषण करने और राज्य प्रायोजित हत्याओं और जबरन गायब होने के रूप में प्रणालीगत हिंसा का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें: शान से खड़ा है हमारा S-400 और मिग-29, आदमपुर एयरबेस जरा ध्यान से देख लो पाकिस्तान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com