Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान सरकार ने जानकारी लीक होने के डर से अधिकारिक बैठकों के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
समाचार पत्र 'डॉन' के अनुसार राष्ट्रीय दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी सुरक्षा बोर्ड ने चेताया है कि अगर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मोबाइल फोन को ध्यानपूर्वक संभालकर नहीं रखा जाता, तो इनका उपयोग संदिग्ध उद्देश्यों के लिए हो सकता है।
बोर्ड ने उल्लेख किया कि अब मोबाइल फोन में डेटा संग्रहण, आवाज और एसएमएस बातचीत, ई-व्यापार व बैंकिंग प्रबंधन, तेज ब्रॉडबैंड और बहुत-सी अन्य सामाजिक और वैश्विक इंटरनेट एप्लिकेशन जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं।
बोर्ड के मुताबिक यह एक अत्याधुनिक संचार उपकरण है, जिसका सकारात्मक और नकारात्मक दोनों उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। मोबाइल फोन में कैमरा सुविधा का उपयोग संवेदनशील दस्तावेजों और डेटा की रिकॉर्डिंग के लिए हो सकता है, जिसके परिणामस्वरूप गंभीर सुरक्षा चूक हो सकती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Pakistan Bans Mobile Phones During Official Meetings, Mobile Ban, मोबाइल पर प्रतिबंध, पाकिस्तान में आधिकारिक मीटिंगों में मोबाइल पर बैन