विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2016

पाक सेना ने मांगी जम्मू कश्मीर के उरी हमले पर ‘कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी’

पाक सेना ने मांगी जम्मू कश्मीर के उरी हमले पर ‘कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी’
उरी सेक्टर में सैन्य बेस पर आतंकी हमले के बाद धुएं का गुबार उठता देखा गया
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के उरी में हुए हमले के पीछे उसका हाथ होने के भारत के आरोप को ‘बेबुनियाद और अपरिपक्व’ बताया है और उसकी सेना ने नई दिल्ली के आरोप के समर्थन में ‘कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी’ मांगी है. इस हमले में 17 सैनिक शहीद हुए हैं. इस हमले के बाद भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर प्रहार करते हुए कहा कि यह एक आतंकी देश है और इसे अलग थलग करना चाहिए.

पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीमा सलीम बाजवा ने कहा कि हमले के बाद दोनों देशों के मिलिट्री ऑपरेशन के महानिदेशक (डीजीएमओ) ने हॉटलाइन पर नियंत्रण रेखा के हालात के बारे में चर्चा की. रेडियो पाकिस्तान ने आईएसपीआर की एक विज्ञप्ति के हवाले से बताया कि भारत के बेबुनियाद और अपरिपक्व आरोप का खंडन करते हुए पाकिस्तानी डीजीएमओ ने अपने समकक्ष से कार्रवाई किए जाने योग्य खुफिया सूचना साझा करने को कहा है.

बाजवा ने दोहराया कि पाकिस्तानी सरजमीं से किसी घुसपैठ को नहीं होने दिया जा सकता क्योंकि नियंत्रण रेखा के दोनों ओर सुरक्षा के सख्त इंतजाम हैं. गौरतलब है कि उत्तर कश्मीर के उरी कस्बे में आज तड़के सेना के एक बटालियन मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए जबकि 19 अन्य घायल हो गए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान सेना, जम्मू कश्मीर, उरी हमला, भारत, आतंकी हमला, Pakistan Army, Jammu And Kashmir, Uri Attack, India, Terrorist Attack